Delhi: कोरोना से पिता की मौत के बाद,दो बेटियों और मां ने कर ली सुसाइड, ये रही वजह | Nation One

delhi

Delhi: दिल्ली के वसंत विहार से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि मामले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक परिवार में मां और दो बेटियां थीं। तीनों ने ही आत्महत्या कर ली। दरअसल पिछले साल बेटियों के पिता की मौत कोरोना की वजह से हो गई थी।

फ्लैट में काम करने वाली महिला ने दी जानकारी

बता दें कि फ्लैट में काम करने वाली एक महिला ने बताया कि राशन के पैसे लेने के लिए वो कई बार घर गई, लेकिन दरवाज़ा नहीं खुला। जब फोन किया तब भी कोई कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद महिला ने पड़ोसियों को पूरी जानकारी दी।

वहीं पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मामल की जांच- पड़ताल करने के लिए जैस् ही दरवाज़ा खोला तो तीनों के शव कमरे में मिले। साथ ही कमरे में तीन अंगीठियां और गैस सिलेंडर भी मिले।

इसे भी पढ़े – Kedarnath Yatra: केदारनाथ से आई इन तस्वीरों ने बढ़ाई चिंता, प्रोफेसर बोले – हम 2013 जैसी आपदा को दुबारा निमंत्रण दे रहे हैं | Nation One

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में शामिल दो बेटियों की मां अंजू कई बीमारियों से जूझ रही थाी। वो बिस्तर से भी नहीं उठ पाती थीं।

पिछले साल पति की मौत के बाद घर की हालत काफी खराब हो गई थी। बताया तो यह भी जा रहा है कि पिता की मौत के बाद दोनों बेटियां भी काफी परेशान थीं।

Delhi के डीसीपी ने बतायी पूरी घटना

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि शनिवार रात 8:55 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वसंत विहार स्थित वसंत अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 207 अंदर से बंद है और आवाज देने या डोर बेल बजाने पर भी कोई दरवाजे को अंदर से खोल नहीं रहा है। जिसके बाद एसएचओ वसंत विहार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़े – Petrol – Diesel Price Today: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी की कम, इन राज्यों ने इतना घटाया टैक्स, जानें नई कीमतें | Nation One

जानकारी के लिए बता दें कि कमरे की दीवार पर एक नोट भी चिपका मिला। जिसमें लिखा था कि‘कमरे में घुसने के बाद किसी भी तरह का लाइटर या आग न जलाएं ।’

पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही जांच की जा रही है।