दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का हरिद्वार दौरा, आप के कार्यक्रमों में होंगे शामिल | Nation One
आम आदमी पार्टी बड़ी तेजी के साथ सूबे में अपने पांव पसार रही है। उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान में मिली अपार सफलता ने जहां हर कार्यकर्ताओं में जोश भरा है, वहीं दिल्ली से भी लगातार आप के विधायक, प्रभारी क्षेत्रों में अपने दौरे कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज देर रात दिल्ली में कैबिनेट मंत्री और दिल्ली आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय आज देर रात हरिद्वार पहुंच रहे हैं जहां कल वो आम आदमी पार्टी के प्रोग्राम में शिरकत करने के साथ आप के ज्वाइनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे। कैबिनेट मंत्री और आप के दिल्ली अध्यक्ष गोपाल राय कल एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे ।
जहां हरिद्वार जिले के आप कार्यकर्ता गोपाल राय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं कल गोपाल राय कई कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर आगामी चुनावों को लेकर उनसे चर्चा कर सकते है ।हरिद्वार आप कार्यकारणी अपने नेता और कैबिनेट मंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रही है।