Delhi Blast : भूटान यात्रा से लौटते ही सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे PM मोदी, घायलों से की मुलाकात!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने दो दिवसीय भूटान दौरे से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट आए। दिल्ली पहुँचते ही, प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सीधे लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुँचे। उन्होंने हाल ही में हुए दिल्ली बम धमाके में घायल हुए पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
करीब 20 से 25 मिनट तक पीएम मोदी LNJP अस्पताल में रहे। उन्होंने घायलों से व्यक्तिगत रूप से बात की, घटना के संबंध में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी प्रधानमंत्री को घायलों की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति और उपचार के बारे में अवगत कराया।
शाम को CCS की अहम बैठक
घायलों से मुलाकात के बाद, प्रधानमंत्री मोदी आज शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की एक अहम बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
यह बैठक दिल्ली विस्फोट की घटना के मद्देनजर बुलाई गई है। CCS की इस महत्वपूर्ण बैठक में दिल्ली विस्फोट की जाँच की प्रगति पर चर्चा की जाएगी और भविष्य की रणनीति तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक से एक बार फिर किसी महत्वपूर्ण निर्णय की संभावना बढ़ गई है।

Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











