Delhi : केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे-सिक्योरिटी बैरियर तोड़े | Nation One
Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बुधवार दोपहर हमला होने की खबर सामने आई है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले को बीजेपी की साजिश करार देते हुए बताया कि के अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है।
सिसोदिया के अनुसार गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़े गए हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए गुंडों की मदद का भी आरोप लगाया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के गुंडे केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ करते रहे और बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई।
Delhi : 70 लोगों को हिरासत में लिया
वहीं पुलिस के मुताबिक, बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।
ये प्रदर्शन केजरीवाल के ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए गए बयान के खिलाफ रखा गया था। करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए।
उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : West Bengal : BJP वोटरों को धमकी देने वाले TMC MLA पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई | Nation One