दिल्ली: 18 साल पहले फिरौती न दे पाया परिवार, अब मिला बच्चे का कंकाल…
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के थाना अलीपुर इलाके के मुखमेल पुर गांव में बने सरकारी स्कूल के सैनेट्री टैंक से मिले नर कंकाल के बाद कल शाम इलाके में सनसनी फैल गई। टैंक से मिले नर कंकाल के साथ मिले गले और फटे हुए से कल एक परिवार में उस नर कंकाल को अपने बच्चे का बताने का दावा किया है । ये हमारे बच्चे जावेद का हो सकता है जो आज से करीब 18 साल पहले घर से दुकान पर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल देने जाते समय सुबह से समय गायब हुए था । उसके बाद बच्चा देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो पीड़ित परिवार ने अलीपुर थाने में बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई । कंकाल के साथ मीले कपड़ों के आधार पर परिवार ने बच्चे की पहचान की है।
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के करीब 1 सप्ताह बाद पीड़ित परिवार के पास राजा गार्डन से किसी लैंडलाइन नंबर पर फोन कॉल आई कि तुम्हारे बहनोई चमन से हमें पांच लाख रुपये लेने हैं वो रकम हमे वापस लौटा दो और तुम्हारा बच्चा तुम्हें मिल जाएगा। जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने अलीपुर थाना पुलिस को भी दी। उसके कुछ समय बाद कुछ अज्ञात लोगों ने बच्चे के फूफा यानी चमन की पिटाई भी की। जिसमें उस समय चमन को बुरी तरह चोट भी आई थी। उसके बाद फिरौती की रकम को लेकर पीड़ित परिवार के पास आई फोन कॉल को लेकर बच्चे के फूफा और पीड़ित परिवार में काफी झगड़ा भी हुआ था।
पीड़ित परिवार का दावा है कि बच्चे की गुमसुदगी को लेकर थाने से पुलिस के आला अधिकारियों से भी मिले। लेकिन पुलिस की तरफ से हमे सहयोग नही मिला। फिलहाल एक ही परिवार है जिसने दावा किया है कि यह उनके बच्चे का नर कंकाल हो सकता है। नर कंकाल किसी बच्चे का है या किसी बड़े का। इसकी पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। यदि इस बीच कोई और भी पीड़ित परिवार अपने बच्चे की गुमशुदगी की बाबत पुलिस के पास आता है तो यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। लेकिन जब पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी तो उसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश क्यों नहीं की।