देहरादून की शान रहा प्रभात सिनेमा आखिरी शो के बिना ही हमेशा के लिए हुआ बंद, पढ़े पूरी खबर | Nation One

एक समय में देहरादून की शान रहा ऐतिहासिक प्रभात सिनेमा हमेशा के लिए बंद हो गया है। प्रभात सिनेमा हॉल को 30 मार्च को बॉबी फिल्म के साथ बंद करने की योजना थी, लेकिन कोरोना के चलते ऐसा हो नहीं पाया। प्रशासन ने दून के सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। जिस वजह से प्रभात सिनेमा हॉल को समय से पहले बंद कर दिया गया।

प्रभात सिनेमा हॉल की यादें दूनवासियों की जिंदगी का अहम हिस्सा रहेंगी। मल्टीप्लेक्स कल्चर आने से पहले सैकड़ों लोगों ने अपनी पहली फिल्म इसी पिक्चर हॉल में देखी, जिसकी यादें हमेशा उनके जेहन में रहेगी।

चकराता रोड पर वर्ष 1947 में प्रभात सिनेमा की शुरुआत टीसी नागलिया ने की थी। टीसी नागलिया का निधन होने के बाद उनके पुत्र दीपक नागलिया ने वर्षों तक इसका संचालन किया। 1977 में इसकी मरम्मत की गई, जिसके बाद यहां सीटों की संख्या 500 से बढ़ाकर 1000 की गई। दीपक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी अपनाते रहे, ताकि दर्शक सिनेमा से जुड़े रहें, लेकिन मल्टीप्लेक्स का चलन शुरू होने के साथ ही दर्शक प्रभात से दूर होते चले गए।

जानकारी के अनुसार हॉल मालिक दीपक नागलिया काफी समय हॉल के अंदर अन्य कमर्शियल एक्टिविटी करना चाहते थे, लेकिन सरकार की तरफ से अनुमति नहीं मिली। जिसके चलते उन्हें इसको बंद करने का फैसला लेना पड़ा है।