Dehradun: सतपाल महाराज के प्रयासों से लोनिवि के 196 कनिष्ठ अभियंता हुए बहाल, पढें पूरी खबर | Nation One

dehradun

Dehradun: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के अनवरत प्रयासों के परिणाम स्वरूप आखिरकार हड़ताल के दौरान हटाये गये लोक निर्माण विभाग के 196 संविदा कर्मी कनिष्ठ अभियंताओं को पुनः बहाल कर दिया गया है।

बता दें कि सतपाल महाराज के प्रयासों के बाद विभाग में संविदा पर कार्यरत कुल 304 कनिष्ठ अभियंता में से 181 हड़ताली और 16 कनिष्ठ अभियंता यानी 196 संविदा कर्मी जो हड़ताल में शामिल नहीं थे परन्तु सेवा से हटा दिया गया था।

Dehradun: सीएम धामी को किया धन्यवाद

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के हस्तक्षेप के बाद उन्हें पुनः सेवा में बहाल कर दिया गया है।

जबकि शेष 90 संविदा कर्मी कनिष्ठ अभियंताओं की बहाली हेतु प्रकरण वित्त विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद इन्हें भी कार्य कर रख लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े – Uttarakhand: ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही बस चीला मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी, इतने लोग घायल | Nation One

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने बहाली पर प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही उन्होनें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया कि उन्होने इनकी बात को सुना और उन्हें पुनः सेवा का मौका दिया।

उन्होंने कहा कि बहाल हुए संविदा कर्मियों को 8-10 वर्षों का अनुभव है। वर्षा के कारण पहाड़ों में जगह-जगह सड़कें बाधित हो रही है ऐसे में इनके अनुभवों का लाभ लिया जाएगा।