Dehradun : बस एक फोन कॉल और Zixdo करेगा आपकी बेहतरीन डोरस्टेप कार वॉशिंग | Nation One
आम तौर पर लोग कार को खरीदने से पहले काफी रिसर्च करते हैं। जब वे आश्वस्त हो जाते हैं कि उनके बजट में फिट होने वाली यह सबसे बेहतरीन कार है उसके बाद ही वे उसे खरीदते हैं ताकि बाद में उन्हें कोई मलाल न हो। अपनी पसंदीदा कार को लोग चलाते भी जी भरकर हैं। जाहिर तौर पर लोग अपनी कार की साफ-सफाई के लिए भी चिंतित रहते हैं।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसको सुनकर आपकी ये चिंता भी पलभर में दूर हो जाऐगी। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने, अब आपके अपने शहर यानि देहरादून में Zixdo कंपनी ने अपनी नई फ्रेंचाइजी शुरू कर दी है।
बता दें कि Zixdo भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली डोरस्टेप कार वॉश चेन है। जिसकी देशभर के अनेकों शहरों में 50 से ज्यादा फ्रेंचाइजी है। Zixdo के नाम की तरह ही उनके काम करने का तरीका भी दूसरों से बिल्कुल अलग है।
कुछ वक्त पहले तक गंदी कारों को साफ करवाने का मतलब उन्हें वॉशिंग सेंटर पर ले जाकर धुलवाना हुआ करता था। लेकिन अब Zixdo ने अपने डोरस्टेप कार वॉशिंग चैन के साथ इसे और सस्ता और सिंपल बना दिया है।
इससे अब आपको अपनी कार वॉश करवाने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा, बस एक छोटा सा फोन-कॉल और कार वाशिंग सर्विस आपके दरवाजे पे।
Zixdo की कार वॉशिंग में तमाम टूल्स और तकनीक से कार के हर हिस्से की गहराई से सफाई की जाती है, उसे खूब चमकाया जाता है। ये सफाई बाकी कार वॉश से बेहतर होती है।
वो दिन कोई नहीं भूल सकता, जब शोरूम से आपकी चमचमाती कार घर आई थी। चमकदार एक्सटीरिअर के साथ साफ इंटीरिअर, नई गाड़ी की खुशबु का एहसास एक अलग खुशी देता है। लेकिन वक्त के साथ ये सब गायब होने लगता है।
नुकसानदायक यूवी किरणों से और कुछ टूट-फूट से यह धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। लेकिन Zixdo की स्पेशल कार वॉशिंग या डिटेलिंग सर्विस और उनके काम करने के अलग तरीके से गाड़ी की उम्र बढ़ती है।
आपकी सेहत के लिए भी यह बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप कार में होते हैं तो एक बंद वातावरण में रहते हैं। इस माहौल में धूल, बैक्टेरिया और तमाम वायरस बसे रहते हैं। ये सब नॉर्मल कार वॉश से साफ नहीं होते, क्योंकि कार के जिन कोनों में इनका घर होता है वहां तक की गहरी सफाई हो ही नहीं पाती।
लेकिन जैसा की हम आपको पहले बता चुके है Zixdo की वाशिंग नार्मल कार वाशिंग से अलग है। ये उन सभी कोनों की भी सफाई करता है, जिनसे कार में एक स्वस्थ वातावरण बना रहता है। और इसका असर भी काफी लंबे समय तक बना रहता है।
इसके तहत वैक्यूमिंग, वैक्स, पॉलिशिंग, डीप क्लीनिंग वगैरह से जो सफाई हासिल होती है वो हफ्तों तक बनी रहती है। Zixdo की वाशिंग सर्विस के बाद आपको साफ और खुशबुदार गाड़ी हासिल होती है।
वीडियो न्यूज़–