देहरादून में आज होगा ऐतिहासिक झंडे जी का आरोहरण, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

देहरादून में आज होगा ऐतिहासिक झंडे जी का आरोहरण, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

देहरादून: दून के ऐतिहासिक श्री दरबार साहिब में आज श्री झंडे जी का आरोहण किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के दस लाख श्रद्धालु जुटेंगे। सुबह करीब छह बजे से विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ। जिसके बाद पुराने झंडेजी को विधि-विधान से उतारकर पुराने गिलाफ हटाए गए। नए झंडेजी को गाय के दूध, दही, घी, मक्खन, गोमूत्र, गंगाजल से स्नान कराया गया। दोपहर से शाम तक झंडेजी पर गिलाफ चढ़ाया जाएगा। मेले में पहले दिन सुबह 10 बजे तक 20 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास महाराज जी हजारों संगतों की मौजूदगी में शाम पांच बजे झंडेजी का आरोहण करेंगे। मेला समिति के अनुसार एक माह चलने वाले इस मेले में पहले दिन करीब 10 लाख श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। श्री दरबार साहिब, झंडेजी मेला प्रबंधन समिति ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह भी पढ़ें: कोटद्वार-दुगड्डा में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौके पर मौत, तीन घायल

देहरादून के संस्थापक हैं श्री गुरु रामराय जी महाराज…

झंडेजी मेले का इतिहास देहरादून के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। श्री गुरु रामराय महाराज जी का देहरादून आगमन 1676 में हुआ था। गुरु महाराज जी ने श्री दरबार साहिब में लोक कल्याण के लिए एक विशाल झंडा लगाकर लोगों को इस ध्वज से आशीर्वाद प्राप्त करने का संदेश दिया था। इसके साथ ही श्री झंडा साहिब के दर्शन की परंपरा शुरू हुई। श्री गुरु रामराय महाराज को देहरादून का संस्थापक कहा जाता है। श्री गुरु रामराय महाराज जी सिखों के सातवें गुरु गुरु हरराय के ज्येष्ठ पुत्र थे। उनका जन्म होली के पांचवें दिन वर्ष 1646 को पंजाब के जिला होशियारपुर (अब रोपड़) के कीरतपुर गांव में हुआ था।