VIDEO: देहरादून: आखिर क्यों करोड़ों रुपए की मशीन पर लग रहे मकड़ी के जाले…!

देहरादून: “अरे..अरे..घर का कूड़ा तो निकाल कर गाड़ी में डाल देंगे..पर यह जो कूड़ा आपको दिख रहा है इसे कौन उठाएगा जनाब”..!!

दरअसल नेशन वन की टीम स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए देहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी माने जाने वाली निरंजनपुर मंडी गई हुई थी। और जब वहां पहुंचे तो उनके लिए सांस लेना दूभर हो गया था। मंडी में मौजूद फल एवं सब्जी विक्रेताओं से बात करने पर पता चला कि यहां कूड़े का ढेर दिन में ट्रैक्टर की ट्रॉली में भरकर मंडी से बाहर कहीं डंपिंग जोन में ले जाया जाता है।

जबकि सवाल यह उठता है कि मंडी में लगी करोड़ों रुपए की मशीन जिसे कूड़े को खाद बनाने में प्रयोग किया जाता है। लेकिन आखिर उसमें मकड़ी के जाले क्यों लगे है..? क्या इतनी भारी-भरकम मशीन सिर्फ माननीयों के उद्घाटन की फोटो और सेल्फी लेने के लिए लगाई गई थी..?

ये भी पढ़ें: आखिर ये क्या हो रहा बेजुबान जानवरों के साथ…!