देहरादून से हैं तो यह खबर ज़रूर पढ़े !
अगर आप जिस शहर में रहते वहां आपको पानी पीने लायक ना हो तो आप क्या करेगें …चलिए ये प्रश्न हम आप ही छोड़ते हैं … आपको बता दे भारतीय मानक ब्यूरो की और से देहरादून में लिए पानी के सैपलों की जांच में जल सस्थानों के दावों की पोल खुल गई है, ब्यरो की जांच में दस जगह के सैंपल फेल पाये गये.
वहीं इस पूरे मामले पर जल संस्थान का कहना है कि उनकी लैब में शहर की सप्लाई का कोई सैंपल फैल नहीं हुआ है.. देहरादून में पीने के पानी की स्थिति जांचने के लिए पहली बार भारतीय मानक ब्यरो की ओर से लिए गए पानी के सारे सैंपल फेल हो गए
वहीं मानक ब्यरो ने अलग अलग जगहों के लिए गए पानी के सैंपल की जांच एक स्वतंत्र लैब में कराई गई थी .. केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निर्देश पर गत अक्टूवर माह के प्रतम सप्ताह में लिए गए थे
बता दे भारतीय मानक ब्यरो के हरिदवार बाईपास स्थित शाखा कार्यालय की छह टीमों ने दो और तीन अक्टूबर को सैंपल लिए थे.. वहीं मानक ब्यरो के देहरादून शाखा कार्यालय के वैज्ञानिक एफ और प्रमुख अनिलेश एम डेविड ने बताया कि इस सैंपल को जांच के लिए मुख्यालय से मिले, निर्देश भेज दिया है, अधिकारिक रूप से जांच रिपोर्ट की उन्हें कोई खबर नहीं है…