देहरादून : पड़ोसन पर जानलेवा हमले का Video Viral, कारण जानकर लोग हैरान | Nation One
देहरादून : प्रेम नगर इलाके का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, बता दें कि इस वीडियो में एक व्यक्ति अपनी पड़ोसन के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा है, दरअसल दोनों घर आमने-सामने हैं, व्यक्ति के साथ एक महिला भी मौजूद है जो पड़ोसन को बालों से खींचते हुए घर के अंदर घसीट रही है, वहीं व्यक्ति वीडियों में अपनी पड़ोसन के साथ लगातार मारपीट करते हुए दिख रहा है।
घटना प्रेम नगर थाना क्षेत्र के स्मिथ नगर इलाके का है, इलाके में वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस घटना में पड़ोसी महिला लगातार अपनी मां को आवाज लगा रही है। जबकि व्यक्ति महिला के साथ मारपीट कर रहा है। वीडियो में व्यक्ति के साथ एक महिला और एक पुरुष भी नजर आ रहा है। घटना के बाद महिला के द्वारा प्रेम नगर थाने में इस संबंध में एक तहरीर भी दी गई है, पुलिस ने इस सिलसिले में अपनी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि यह झगड़ा पानी के कनेक्शन को लेकर हुआ, दरअसल पानी का कनेक्शन दोनों घरों के बीच में है ऐसे में पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस के द्वारा अभी जांच शुरू की गई है और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद ही असली कारण सामने आ पाएंगे।