देहरादून: आज लगेगा लंबा जाम, रुट होंगे डायवर्ट | Nation One
उत्तराखंड: देहरादून में आज लोगो को बड़े जाम का सामना करना पड़ सकता है। देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यनिर्माण के कारण रुट को डायर्वट किया गया है। बता दें कि, परेड ग्रउंड, तिब्बती मार्केट, प्रेस क्लब जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। इसी कारण ट्रैफिक को क्रॉस रोड की तरफ डायवर्ट किया है।
इसी कारण ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू को भी वहा तैनात किया गया है। वहीं दूसरी तरफ ईसी रोड के ट्रैफिक के कारण भी क्रॉस रोड पर जाम कि स्थिति बनी हुई है। वहीं स्मार्ट सिटी के लिए कार्य जारी है।