देहरादून में कल होगा नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह…
देहरादून: राजधानी स्थित नगर निगम कार्यालय में कल नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद शपथ ग्रहण करेंगें। जिसके चलते नगर निगम कार्यलय में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई है। इसके साथ ही मेयर कक्ष को भी नया रूप दिया जा चुका है।
वही नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निगम परिसर में टेंट लगाए गए हैं। साथ ही इस दौरान जो भी अतिथी आएंगें उनके लिए भी एक भव्य मंच भी तैयार किया गया है। ये समारोह रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर छात्रा की मौत, लोगो ने किया हंगामा
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार 2 दिसंबर को मेयर और सभी 100 पार्षद एक ही मंच पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। देहरादून के नए मेयर सुनील उनियाल गामा गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।