उत्तराखंड में अभी हरिद्वार दुष्कर्म मामला थमा नहीं था कि वहीं अब देहरादून के ब्राह्मणवाला में लोगों ने एक दुष्कर्मी को पकड़ा और जमकर धुनाई की। लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति शराब के नशे में वहीं खेल रही बच्ची को पकड़कर अश्लील हरकत कर रहा था। जिसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने उसको पकड़कर जमकर गालियां दी और जमकर धुनाई की। जिसके बाद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
बता दें कि उत्तराखंड एक के बाद एक दुष्कर्म के मामले सामने आने से देवभूमि शर्मशार है। बीते दिनों हरिद्वार में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा। वहीं दूसरी तरफ पौड़ी में भी एक नाबालिक से दुष्कर्म का मामला तब सामने आया जब पेट में दर्द होने के बाद डॉक्टर ने उसके गर्भवती होने की पुष्टी की थी। एक के बाद एक ऐसे मामलों से तो यहीं कहा जा सकता था उत्तराखंड को यह किसकी नजर लग गई है।
Watch Video-