देहरादून: रविवार को साप्ताहिक बंदी पर बंद रहेंगे बाजार | Nation One
शहर क्षेत्र में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
त्योहारी सीजन को देखते हुए पिछले कुछ समय साप्ताहिक बंदी के दौरान भी बाजार खोलने की छूट दी गई थी।
अब त्योहारी सीजन बीतने और कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है।
जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने जिले के सभी बाजारों में अनिवार्य रूप से साप्ताहिक बंदी लागू करने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना के खतरे को देखते हुए बाजारों में साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू कराया जाएगा।