
Dehradun : नए आढ़त बाजार के लिए 7.7 हेक्टेयर भूमि मुफ्त देगी सरकार | Nation One
Dehradun में आढ़त बाजार को हरिद्वार बाईपास के निकट पटेलनगर थाने के पीछे शिफ्ट करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। नया आढ़त बाजार ब्राह्मणवाला और निरंजनपुर स्थित एमडीडीए की भूमि पर बनाया जाएगा।
सरकार ने यह भूमि मुफ्त देने पर कैबिनेट में मंजूरी दे दी है। आढ़त बाजार विस्थापन में व्यापारियों को जमीन के बदले कोई कीमत अदा नहीं करनी होगी।
व्यापारियों की अधिग्रहित भूमि के बदले दोगुनी कीमत 115 करोड़ के प्लॉट उन्हें नई आढ़त बाजार में आवंटित किए जाएंगे। 7.7493 हेक्टेयर भूमि में अत्याधुनिक आढ़त बाजार बनेगा।
मसूरी देहरादून विकास प्रधिकरण एमडीडीए नए आढ़त बाजार में बिजली, पानी, पार्किंग, सड़क आधि की सुविधा उपल्बध कराएगा।
Dehradun : डेवलेपमेंट चार्ज का खर्च उठाना होगा
व्यापारियों को प्लॉटों की रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प शुल्क और डेवलेपमेंट चार्ज का खर्च उठाना होगा। वहीं, आवश्यकता के अनुसार व्यावसायिक नक्शा बनवाकर एमडीडीए से पास करवाना होगा।
दशकों के इंतजार के बाद आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के प्रोजेक्ट को शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई।
आढ़त बाजार के शिफ्ट होने से सहारनपुर चौक से तहसील चौक के बीच लगने वाले जाम की समस्या का स्थायी निदान हो जआएगा। यहां 16 से 18 मीटर सड़क को 24 मीटर कर दिया जाएगा।
एमडीडीए ने ब्राह्मणवाला व निरंजनपुर की जमीन पर आढ़त बाजार विस्थापना के लिए आने वाले खर्च में राज्य सरकार से छूट मांगी थी। जिस पर सरकार ने 7.7493 हेक्टेयर भूमि मुफ्त में देने का फैसला लिया है। इस भूमि की कीमत सर्किल रेट के अनुसार 222.79 करोड़ है।