
Dehradun Sun Halo: देहरादून में दिखा अद्भुत नजारा, सूर्य के चारों ओर छाया सतरंगी घेरा | Nation One
Dehradun Sun Halo: उत्तराखंड के देहरादून में आज बेहद खुबसूरत और अद्भुत नजारा दिखा। दरअसल दिन में 12 बजे के करीब आसमान में चमकते सूरज पर जिसकी भी नजर पड़ी वह देखता ही रह गया।

दरअसल आज सूरज बेहद अलग था । इंद्रधनुषी घेरे में कैद सूरज को देखकर लोग काफी हैरान थे। दरअसल ये नजारा करीब 1 घंटे तक देखने को मिला।
Dehradun Sun Halo: सोशियल मीडिया पर लोगो ने फैलाई तस्वीरें
बता दें कि सोशल मीडिया पर इसे अद्भुत खगोलीय घटना बता रहे हैं या ईश्वर का आशीर्वाद।
जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य के किनारे बने सतरंगी छल्ले को सन हेलो कहा जाता है । जी हां इसका नाम सन हेलो है। साथ ही यह साधारण और वायुमंडलीय घटना है।

दरअसल जब सूरज धरती से 22 डिग्री के ऐंगल पर होता है तो आसमान में सिरस क्लाउड यानी ऐसे बादल जिनकी परत काफी पतली हो उनके कारण यह रिंग बन जाती है।
वहीं इस घटना को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारे देश में भले ही यह घटना दुर्लभ हो लेकिन ठंडे देशों में यह सामान्य घटना है।
इस कारण बनता है सन हेलो
बता दें कि जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं तब यह घटना होती है। इसलिए इस तरह के नजारे मामूली है। तो बुजुर्गों ने बताया कि जब सूर्य के चारों ओर इस तरह का गोला बनता है तो तेज बरसात होती है।

वही देहरादून के लोगों के बीच यह नजारा आकर्षण का केंद्र बना रहा। देखा जाए तो सुबह मौसम सामान्य था और धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बारह बजे के करीब आसमान में छुटमुट बादल छा गए।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर DPO बनने पहुंची महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला | Nation One
देखते ही देखते सूर्य के चारों ओर रेनबो की तर्ज पर रंगीन गोला बन गया। इस गोले के भीतर काले बादल मौजूद थे, और बीच में सूर्य।