Dehradun: देहरादून SSP ने 51 पुलिसकर्मियों की कार्रवाई के दिए आदेश, ये रही बड़ी वजह | Nation One

DEHRADUN

Dehradun: उत्तराखंड में सरकार से लेकर कानून दोनों ही बेहद ऐक्शन मोड में है। जहां सरकार ने अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के लिए सुनिश्चित किया ही था कि अब पुलिसकर्मियों के लिए भी समय से ड्यूटी पर न आने के लिए कठोर कदम उठाया जाएगा ।

बता दें कि हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर गए पुलिसकर्मियों को यात्रा संपन्न होने के बाद 27 जुलाई की दोपहर तक अपनी तैनाती में ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया था ।

Also Read: U 17 World Championship: 32 साल बाद भारत ने ग्रीको रोमन में जीता गोल्ड, 16 वर्ष के सूरज वशिष्ठ ने किया खिताब हासिल | Nation One

लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे । जिसके तहत देहरादून एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Dehradun: जिले से भेजे गए थे पुलिसकर्मी

जिले से हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर गए पुलिसकर्मियों को यात्रा संपन्न होने के बाद 27 जुलाई की दोपहर तक अपनी अपनी तैनाती में ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया था।

लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं गए. इस पर देहरादून एसएसपी ने ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं ।

जानकारी के अनुसार एसएसपी द्वारा कांवड़ मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को ऋषिकेश, रायवाला और जनपद हरिद्वार के लिए भेजा गया था। हालांकि कांवड़ यात्रा संपन्न होते ही 27 जुलाई की दोपहर एक बजे तक ड्यूटी पर तैनात होने के भी निर्देश दिए थे ।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कुछ ऐसा

51 पुलिसकर्मियों ने दिए समय तक तैनाती में ड्यूटी ज्वाइन नहीं की । जिस वजह से एसएसपी ने ये कड़ा रुख अपनाया औऱ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं।

Also Read: Uttarakhand: अपने बच्चे को बचाने के लिए मां ने बाघ का किया जबरदस्त मुकाबला, पढ़े पूरी खबर | Nation One

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना हैं कि किसी भी दशा में अनुशासनहीनता और आदेशों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ऐसा करने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।