
देहरादून: चौराहों पर लगा डिस्प्ले बताएगा, आगे जाम है या नहीं || Nation One ||
राजधानी के किस चौराहों पर कितना लंबा जाम है और परेशानी से बचने के लिए आप किस मार्ग से जा सकते हैं.
यह जानकारी अब आपको चौराहों पर लगे वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले (वीएमडी) के जरिये मिल जाएगी। इस डिस्प्ले के जरिये प्रदूषण संबंधी जानकारी भी मिलेगी।
देहरादून स्मार्ट सिटी लि. की ओर से 50 वेरियेबल मैसेज डिस्प्ले लगाए जाएंगे। शुक्रवार तक पांच डिस्प्ले शहर के पांच स्थानों पर लगा दिए गए।
इन पर अन्य महत्वपूर्ण संदेशों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
वीएमडी को सदैव दून यानि आईसीसीसी से जोड़ा जाएगा।
सदैव दून के जरिये ही मैसेज जारी किया जाएगा, जो वीएमडी के जरिये लोगों को दिखाई देगा।