देहरादून स्मार्ट सिटी: दून में बदली जाएंगी 60 वर्ष पुरानी पानी की लाइनें | Nation One
सिटी देहरादून में अब 60 वर्ष पुरानी पानी की लाइनें बदली जाएंगी।
इसके अलावा जल्द ही कंट्रोल सेंटर शुरू होने जा रहा है। गांधी पार्क भी जल्द ही परेड ग्राउंड तक विस्तारित हो जाएगा।
बुधवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा स्थित कक्ष में स्मार्ट सिटी दून की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 25 दिसंबर को गुड गवर्नेंस डे पर 294 करोड की लागत से एकीकृत कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत होने जा रही है।
2.33 करोड़ रुपये से बनने वाले मॉर्डन दून लाईब्रेरी, स्मार्ट पोल पर लगने वाले हाई मास्क.
मुख्य शहर में 60 वर्ष पुरानी पेयजल आपूर्ति लाईन को बदला जाएगा और परेड ग्राउंड का जीर्णोद्वार करके गांधी पार्क तक विस्तार किया जाएगा।