
देहरादून : सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश, ऑनलाइन चलता था पूरा धंधा…
देहरादून : राजधानी देहरादून से अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट संचालित करने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है। ये धंधा यहां एक होटल से संचालित हो रहा था। पुलिस और एसटीएफ ने इस धंधे में लिप्त तीन युवकों और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है।
ज़रूर पढ़ें : उत्तराखंड की इस जगह का पीएम मोदी कर सकते हैं दौरा, 33 साल पहले की थी साधना…
पुलिस के मुताबिक एसटीएफ को शहर के लक्खीबाग इलाके में एक होटल में सेक्स रैकेट से जुड़े दलालों के ठहरने की सूचना मिली थी। इस आधार पर एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम होटल में छापा मारा। इस दौरान होटल के कमरों में ठहरे तीन युवक और उनके पास से तीन युवतियां बरामद की गईं। लक्खीबाग पुलिस चौकी प्रभारी पीएस रावत ने बताया कि मौके से नासिर (22) निवासी गांव मानकमऊ, जिला सहारनपुर, राहुल (23) निवासी कांवली रोड देहरादून और मनोज (28) निवासी घंटाघर (गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया गया है।
ज़रूर पढ़ें : हरिद्वार : इस वजह से बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को उतरा मौत के घाट…
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों से पूछताछ की तो बताया कि वह ग्राहकों की ऑनलाइन बुकिंग के जरिये सेक्स रैकेट का धंधा करते हैं। प्रति बुकिंग 10 से 15 हजार रुपये में की जाती थी। बुकिंग होने पर दिल्ली सहित अन्य राज्यों से युवतियों को बुलाकर उन्हें ग्राहकों के पास भेजते थे। आरोपियों के पास ऑनलाइन बुकिंग से जुड़ा रिकार्ड, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी 11 सितंबर से शहर के इस होटल में ठहरे हुए थे। वहीं युवतियों को पूछताछ के बाद नारी निकेतन भेजा जा रहा है।