देहरादून। दूनघाटी में बुधवार को सिर्फ एक घंटे के भीतर 70 मिलीमीटर पानी बरसने से बादल फटने जैसी स्थिति हो गई। तेज बारिश में राजधानी और आसपास के इलाकों में सड़कों पर बहती नहरों से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। कई कॉलोनियों में घरों और दुकानों में कई फुट पानी भर गया। डोईवाला के बुल्लावाला स्थित प्राइमरी स्कूल में पानी भरने से बच्चे काफी देर तक फंसे रहे। वहीं विजीबिलिटी कम होने की वजह से जेट एयरवेज की दिल्ली से आ रही उड़ान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई और फ्लाइट के दिल्ली लौटने की सूचना है। मियांवाला स्थित बिजलीघर में पानी घुस जाने के कारण ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
वहीं दिल्ली हाईवे डाट मंदिर और मोहंड के बीच तथा देहरादून-मसूरी मार्ग कोल्हूखेत व भट्टा गांव के पास मलबा आने से बंद हो गया। ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे और ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे मलबा आने के कारण बंद हो गए हैं। इस कारण गंगोत्री और बदरीनाथ की यात्रा फिलहाल रूक गई है। इस बीच, कल से अगले एक सप्ताह मानसून के कमजोर रहने से प्रदेश में थोड़ा राहत के आसार हैं।