देहरादूनः पुलिस ने लाठियां फटकारी, डीएवी में तीसरी बार मारपीट ||Nation One||

डीएवी कॉलेज में निर्दलीय अध्यक्ष गुट और आर्यन गुट के बीच रंजिशन लगातार तीसरे दिन मारपीट हुई।

कॉलेज के भीतर से लड़ते हुए छात्र गेट तक आ गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारकर उन्हें खदेड़ा।

मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया है जबकि करीब 20 छात्र मौके से फरार हो गए।

डीएवी में लगातार तीन दिन से निर्दलीय अध्यक्ष गुट और आर्यन संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच रंजिशन झगड़ा चल रहा है।

सोमवार को जमकर मारपीट हुई तो पुलिस ने बमुश्किल हालात संभाले।

मंगलवार को फिर दोनों गुटों के छात्र आमने-सामने आ गए।

पहले बहस हुई और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घंूसे चलने लगे।

उत्पाती छात्रों के लिए पुलिस ने आईपीसी की धारा 147/323/504 में मुकदमा दर्ज किया। करीब 20 उत्पाती छात्र मौके से फरार हो गए।

देर रात तक पुलिस अलग-अलग जगहों पर उनकी तलाश में दबिश दे रही थीं।