देहरादून जहरीली शराब कांड: आबकारी विभाग के पांच सिपाही निलंबित
देहरादून: पथरिया पीर की घटना के बाद आबकारी विभाग के पांच सिपाहियों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा आयुक्त ने डीएम और एसएसपी से इस मामले में संयुक्त रिपोर्ट भी मांगी है।
प्राथमिक जांच के बाद इनकी लापरवाही सामने आई…
जानकारी के मुताबिक शनिवार को आयुक्त आबकारी सुशील कुमार ने प्रधान आबकारी सिपाही भारू सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह रावत, सिपाही किरण बिष्ट, सिपाही मोहम्मद आफताब और सिपाही ललिता नेगी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि प्राथमिक जांच के बाद इनकी लापरवाही सामने आई है। इससे पहले शुक्रवार को एक इंस्पेक्टर और दो दरोगाओं को निलंबित किया गया था।
कच्ची शराब के सेवन से बीमार हुए पांच लोगों एम्स में भर्ती…
वहीं देहरादून में कच्ची शराब के सेवन से बीमार हुए पांच लोगों को एम्स में भर्ती किया गया है। इनमें एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष सभी एम्स में इलाज चल रहा सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: गोपेश्वर में देर रात मैक्स खाई में गिरी, 3 की मौत, एक लापता