देहरादून : जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ लोगों ने की बदसलूकी | Nation One
उत्तराखंड
देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भी लोगों ने की बदसलूकी।
देहरादून के टर्नर रोड स्थित आजाद कॉलोनी में जांच के लिए गए थे स्वास्थ्य विभाग की टीम।
देहरादून, माज़रा का है मामला।
स्थानीय पार्षद आफताब आलम जब लोगों को समझाने पहुंचे तो कुछ उपद्रवी तत्वों ने स्थानीय पार्षद के साथ भी की धक्का मुक्की।
पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की कर रही है तैयारी।