
देहरादून: मरीजों की बढ़ सकती हैं परेशानियां, कल इस वजह से बंद रहेंगे सभी मेडिकल स्टोर…!
देहरादून : राज्य में कल यानी की शुक्रवार को मरीजों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्र की नीतियों के विरोध में देहरादून के दवा विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है।
ज़रूर पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला…अब पति, पत्नी और ‘वो’ का रिश्ता अपराध नहीं…
गौर करने वाली बात है कि केंद्र सरकार की ओर से ऑनलाइन दवा की बिक्री को नियमित करने की बात कही गई है और इसी के विरोध में देशव्यापी केमिस्ट बंद के तहत दून में भी 28 सितंबर को सभी दवा की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले इंटरनेट फार्मेसी को मान्यता देने वाले कानून का विरोध किया जाएगा। दवा विक्रेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो पूरे देश में हड़ताल किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि केंद्र सरकार ने दवाओं की आॅनलाइन बिक्री के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ऐसे में दवा विक्रेताओं को यह लगता है कि अब उन्हें उन दवाओं का भी रिकाॅर्ड रखना पड़ेगा जिसे वह पहले ऐसे ही ग्राहकों को बेच दिया करते थे।
यहां बता दें कि केंद्र की इसी प्रस्ताव का विरोध करने के लिए दवा व्यापारियों ने दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में कल यानी की शुक्रवार को दून में भी केमिस्ट की दुकानें बंद रहेंगी। डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन ने कहा है कि यदि मांगों को उसके बाद भी पूरा नहीं किया जाता तो एसोसिएशन देशव्यापी हड़ताल करेगी।