देहरादून: देना बैंक बलबीर रोड़ शाखा द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान दून ब्लोसम स्कूल,देहरादून में भ्रष्टाचार मिटाना-एक नया भारत बनाना विषय पर निंबध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दून ब्लोसम स्कूल,देहरादून के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने काफी उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम आज घोषित किया गया एंव शाखा प्रबंधक गिरीश कुमार द्वारा छात्रों को शील्ड एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
यह भी पढ़ें: टिहरी में लापता हुए नाबालिग बच्चों में से एक और बच्चे की लाश नदी में मिली, घर में मचा कोहराम
इस प्रतियोगित में दून ब्लोसम स्कूल के छात्र प्रज्ञान ने प्रथम स्थान,अक्षत चौैहान ने द्वितीय स्थान एंव विवेक राणा ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया,और इसके साथ ही प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सहायक महा प्रबंधक गिरीश कुमार ने सभी छात्रों को बधाई दी और भ्रष्टाचार को समाज से मिटाने एवं जड़ से खत्म करने लिए प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया।