देहरादून: वैसे तो आज के जमाने में कोई किसी की मदद करने को आगे नहीं आता है। लेकिन अभी भी हमारे सामज में कुछ ऐसे भी लोग है जिनसे दूसरो का दर्द देखा नहीं जाता है।
टिंकल अरोड़ा को मदद करना इतना भारी पड़ गया है कि…
कुछ ऐसा ही हुआ था बीती बुधवार को कांग्रेस के स्थानीय नेता टिंकल अरोड़ा के साथ। टिंकल अरोड़ा को मदद करना इतना भारी पड़ गया है कि उनकी जान पर ही बन आई थी। वहीं जब बीच बचाव करने आए उनके बेटे और पत्नी आई तो उन पर भी हमला हो गया।
एक लड़की और महिला के साथ हो रही थी बदसलूकी…
दरअसल बीती बुधवार टिंकल अरोड़ा अपनी पत्नी रेखा अरोड़ा के साथ करवाचौथ का सामान लेने पटेलनगर की तरफ गए थे। उन्होंने देखा की कुछ लोग एक लड़की और महिला के साथ बदसलूकी कर रहे है। उनसे ये सब देखा नहीं गया और वो उनकी मदद करने के लिए चले गए जब टिंकल अरोड़ा ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर टिंकल अरोड़ा पर ही हमला बोल दिया।
पत्नी और बेटे को भी पीटा…
जब टिंकल अरोड़ा की पत्नी ने उनको रोकने की कोशिश करी तो उनको भी हमलावरों ने ज़मीन में गिराकर पीटना शुरू कर दिया। उनमें से एक आदमी “पाल बेकर्स” गया और खुंखरी लेकर आया और उसके साथी भी लोहे की रोड और कांच की बोतले लेकर आए और टिंकल अरोड़ा पर हमला कर दिया जिसमे वो बहुत ही बुरी तरह से जखमी हो गए। उनकी पत्नी ने तब अपने बेटे वासु को फ़ोन करके बुलाया तो उसपर भी उन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमे वो भी बुरी तरह जख्मी हो गया।
आरोपियों को धारा 147,323,307,506 के तहत…
वहीं पुलिस ने आरोपियों को धारा 147,323,307,506 के तहत गिरफ्तार कर लिया है जिसमे से अभी भी दो लोग फरार चल रहे है।
आरोपियों के नाम…
- कार्तिक पाल
- कार्तिक भाटिया
- राकेश पाल
- शिवम् पाल
- पिंकी भाटिया
- गोपाल उर्फ भिंडी
- परमजीत उर्फ बिट्टू
- आऊ
- जितेंद्र और अन्य
फरार आरोपियों के नाम
- राकेश भाटिया
- शिवम् भाटिया
वहीं इस मामले में अलग- अलग खबरें छापी है जैसे कि एक दूसरी गाड़ी सवार ने उनकी गाड़ी पर बैक करते समय टक्कर मार दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई आदि खबरे प्रकाशित हो रही है लेकिन सच तो ये है कि महिलाओं के बचाव करते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेता टिंकल अरोड़ा पर हमलावरों ने जानलेवा हमला करा।
ये भी पढ़ें:देहरादून: कांग्रेस नेता टिंकल अरोड़ा पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर