Dehradun News : MDDA ने दिया बड़ा निर्देश, अब अवैध निर्माण की शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई | Nation One
Dehradun News : मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के अंतर्गत यदि अवैध निर्माण को लेकर कोई शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा जनता को सहूलियतें देना प्राथमिकता होगी। यह बात एमडीडीए उपाध्यक्ष का चार्ज लेने के बाद जिलाधिकारी सोनिका ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
Dehradun News : तय समय के भीतर पास होंगे नक्शे
उन्होंने कहा कि एमडीडीए में आवासीय और व्यवसायिक भवनों के नक्शे से तय समय के भीतर पास होंगे। इस व्यवस्था को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एमडीडीए की आवासीय योजनाओं का शेष कार्य समय पर पूरा करवाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। लंबित योजनाओं का काम धरातल पर जल्द शुरू हो सके, ऐसा प्रयास करेंगे।
Dehradun News : सुनियोजित तरीके से निर्माण
उन्होंने कहा कि दून को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए समस्त विभागों के लिए समस्त विभागों में समन्वय स्थापित करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बतौर एमडीडीए उपाध्यक्ष उनका इस बात पर पूरा फोकस रहेगा कि दून घाटी में सुनियोजित तरीके से निर्माण कार्य हों।
इसके लिए एमडीडीए की टीमें निरंतर मॉनीटरिंग का कार्य करेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
Also Read : Delhi Liquor Policy : दिल्ली में फिर बहाल हुई पुरानी आबकारी नीति, आज से प्राइवेट ठेके बंद | Nation One