Dehradun: अब राजधानी में सफर होगा आसान, मेट्रो नियो के संचालन का पहला पड़ाव हुआ पार, पढ़े पूरी खबर | Nation One

dehradun

Dehradun: उत्तराखंड मे एक के बाद एक प्रगति देखने को मिल रही है। बता दें कि राजधानी दून में सड़को की भीड़ से सफर को आसान और सरल करने के लिए मेट्रो नियो के प्रस्ताव का पहला प्रस्ताव पार हो चुका है।

 दरअसल मेट्रो नियो सिस्टम रेल गाइडेड सिस्टम है, जिसमें रबड़ के टायर वाले इलेक्ट्रिक कोच होते है। इसके कोच स्टील के बने होते है। यह बिजली जाने पर भी 20 किलोमीटर चल सकती है। इसका ट्रैक सड़को के किनारों पर फेसिंग करके बनाया जाएगा।  

इसे भी पढे़ – Dehradun: बीच चौराहों पर बने यातायात बूथ हटाने की कार्रवाई शुरू, इन जगहों से हटेंगे ट्रैफिक बूथ | Nation One

वहीं राज्य सरकार ने केंद्र को जो डीपीआर भेजी थी, उसकी थर्ड पार्टी रिव्यू पूरा हो चुका है। उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से बोर्ड बैठक में देहरादून में मेट्रो नियो का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा गया है। जिसके बाद शासन से यह 1600 करोड़ का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रालय को भेजा गया था।

Dehradun: कहां से रहेगा रूट

बता दें कि मंत्रालय ने इस डीपीआर का थर्ड पार्टी से रिव्यू जिसमें कुछ सवाल पूछे गए थे औऱ उनका सवाल देकर ये पड़ाव पार कर दिया गया है।

वहीं अब मंत्रालय ने मेट्रो को ऐलिवेटेड के बजए सड़क किनारे चलाने सहित कई बिंदुओ पर जानकारी मांगी है।

बता दें ये जानकारी भी यूकेएमआरसी ने शासन को भेज दी है. जिसके बाद ये जानाकीर मंत्रालय तक भेजी जाएगी।

इसे भी पढे़ – Uttarakhand: उत्तरकाशी की बेटी सविता कंसवाल ने फतह किया माउंट एवरेस्ट, इन चोटियो पर भी पा चुकी है विजय | Nation One

मंत्रालय विधि सहित तमाम संबंधित मंत्रालयों को इसकी रिपोर्ट भेजकर सुझाव मांगे जाएंगे। इसके कुछ औपचारिकताएं और होंगी । माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक मंत्रालय की ओर से दून में मेट्रो नियो को हरी झंडी दी जा सकती है।

बताया जा रहा है कि देहरादून में दो रूटों पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा। पहला रूट आईएसबीटी से गांधी पार्क तक होगा और दूसरा रूट एफआरआई से रायपुर तक होगा।