
देहरादून: मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा जो करना है कर लो, नहीं करूंगा टैक्स माफ और फिर…
देहरादून: मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का है, जहां नगर निगम में शामिल हुए गांव के लोग जब नगर निगम देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा से मिले तो उन्होंने मेयर को अपना चुनाव में किया गया वादा याद दिलाया। गौरतलब है कि निकाय चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने देहरादून नगर निगम की सीमा में लगभग 100 गांव शामिल किए थे और ग्रामीणों से वादा किया था कि अगले दस साल तक ग्रामीणों से कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा। लेकिन चुनाव के बाद मेयर सुनील उनियाल अपने वायदे से पलट गए।
ग्रामीण व्यापारी जब इसके विरोध में नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा से मिले और उन्हें चुनाव के समय किया हुआ वादा याद दिलाया तो सुनील उनियाल गामा हत्थे से उखड़ गए और उन्हें कहने लगे कि तुम्हें जो कुछ करना है कर लो, वह टैक्स माफ नहीं करने वाले!!
https://www.facebook.com/NationOneUttarakhand/videos/153057882433195/
अब देखना होगा कि क्या ग्रामीणों के विरोध के बाद टैक्स माफ होता है या मामले में नए नियम जुड़ेगें। खैर ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन मेयर सुनील उनियाल गामा के इस व्यवहार से ग्रामीण काफी नाराज हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन