देहरादूनः मंडी समिति ने भी खड़े किए हाथ, प्याज 100 रुपये पार ||Nation One||

राजधानी देहरादून में सोमवार को प्याज 100 रुपये पार पहुंच गया।

प्याज के दाम इतने बढ़े कि 51 रुपये किलो प्याज बेचने वाली मंडी समिति ने भी हाथ पीछे खींच लिए। लिहाजा, सस्ते प्याज के काउंटर बंद हो गए।

केंद्र सरकार ने डिमांड की तो मंडी समिति ने 10 हजार कुंतल प्याज मांगा है।

हालांकि सोमवार को अफगानिस्तान से भी 170 कुंतल प्याज दून पहुंच गया।

अलवर से प्याज की आवक घटने से ज्यादातर स्थानों पर रिटेल में प्याज की कीमत 100 से 120 रुपये तक पहुंच गई।

कीमत बढ़ने और आवक घटने के चलते मंडी में लगाए गए सस्ते प्याज के काउंटर भी बंद करने पड़े।

व्यापारियों ने कीमत अधिक होने का हवाला देते हुए 51 रुपये किलो प्याज देने से इनकार कर दिया।