देहरादून : युवक की चाकू मारकर हत्या, लापरवाही पर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर | Nation One
देहरादून में पटेलनगर क्षेत्र में गुरु रोड ग्रांधी ग्राम में शुक्रवार शाम कूड़ा डालने को लेकर चल रही रंजिश में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार आरोपित संदीप पाल ने आपसी विवाद में अल्ला रखा पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अल्ला रखा नामक युवक को दून अस्पताल में भर्ती किया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया।
यह भी देंखें : #DelhiRiots : 400 मामलों में 1818 गिरफ्तारी, FRS तकनीक से पकड़े गए 137
बता दें कि वारदात के बाद एसएसपी योगेन्द्र रावत मौके पर पहुंचे और एसपी सिटी सरिता डोबाल को मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं। इसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं मामले में मृतक के परिजनों ने थाना क्षेत्र इलाके में स्थित बाजार चौकी के इंचार्ज पर आरोप लगाया कि पूर्व में भी आरोपी द्वारा उनके साथ मारपीट कि गई थी, जिस पर पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस एक्शन नहीं लिया। अगर पुलिस पहले ही एक्शन लेती तो आज उनके साथ ये घटना नहीं होती। परिजनों का कहना है कि पहले जब भी वो आरोपी संदीप पाल की शिकायत चौकी इंचार्ज के सामने करते थे तो चौकी इंचार्ज पक्षपात करते थे।
यह भी पढ़ें : एक बार फिर मसीहा बने सोनू सूद, चमोली आपदा में पिता को खोने वाली बच्चियों को लिया गोद
वहीं मामले में एसएसपी योगेंद्र रावत का कहना है कि देर शाम राजधानी देहरादून के गुरुग्राम में एक युवक की चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में हत्यारे के खलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही परिजनों के द्वारा लगाये गए आरोपों को गंभाीरता से लेते हुये चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिये हैं।