VIDEO : देहरादून : एडवेंचर के चक्कर में नदी में गिरी जीप, 1 की मौत
देहरादून : एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम ने हादसों को न्योता दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मालदेवता से आगे सोंग नदी में एक जीप नदी के तेज बहाव में बह गई है। मौके पर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से नदी के तेज बहाव में फंसे 4 व्यक्तियों को रस्सी के सहारे से बाहर निकाला गया, लेकिन नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से एक महिला बह गई, जिसका शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ।
एसडीआरएफ के पहुंचने से पूर्व ही…
मौके पहुंची पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रारम्भ किये गए राहत एवं बचाव कार्य के फलस्वरुप मौके पर एसडीआरएफ के पहुंचने से पूर्व ही 4 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकी।
ये भी पढ़ें : Tik Tok से इस तरह जागरूकता फैलाएगी उत्तराखंड पुलिस…
एडवेंचर करने के उद्देश्य से नदी पार…
घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि जाखन निवासी योगेश लोहिया अपने परिजनों के साथ मालदेवता घूमने के लिए आए थे, तभी उनमें से 5 लोगों द्वारा अपनी थार जीप में सवार होकर एडवेंचर करने के उद्देश्य से नदी पार करने का प्रयास किया परंतु नदी का बहाव तेज होने का कारण उक्त जीप नदी में पलट गई, जिसमें जीप सवार पांच व्यक्ति नदी में बह गये।
मृतक के नाम…
- नीतू लोहिया पत्नी योगेश लोहिया निवासी 2/155 जाखन, राजपुर
रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम…
- योगेश लोहिया पुत्र हरिमोहन लोहिया निवासी उपरोक्त, उम्र 48 वर्ष
- हिमांशु लोहिया पुत्र हरिमोहन निवासी उपरोक्त, उम्र 22 वर्ष
- सुबोध लोहिया पुत्र हरिमोहन निवासी उपरोक्त, उम्र 20 वर्ष
- धनंजय पुत्र लोकेश, उम्र 24 वर्ष निवासी जाखन, राजपुर