देहरादून: पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के लिए बढ़ी मुश्किले, राशन कार्ड व वोटर आईडी हुए निरस्त..

देहरादून: पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के लिए बढ़ी मुश्किले, राशन कार्ड व वोटर आईडी हुए निरस्त..

देहरादून: उत्तराखंड में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के लिए अब मुसीबत खड़ी हो गई है। बता दे कि पाकिस्तान से आए इन हिंदू शरणार्थियों को भारत सरकार के आदेश पर सालों से यहां रह रहे 25 से 30 ऐसे परिवारों के राशन कार्ड व वोटर आईडी निरस्त कर दिए गए हैं।

वही इस पुरे मामले पर एडीजी अशोक कुमार कहना है कि पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों के मामले पर आगे क्या कार्रवाई करनी है, इसके लिए सरकार के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।आपको बता दे कि पाकिस्तान से आए कुछ हिंदू शरणार्थियों को जबरन धर्म परिवर्तन के चलते भारत सरकार ने नागरिकता देकर देश में रहने की अनुमति दी थी। जिसके चलते अब भारत सरकार द्वारा कुछ परिवारों के राशन कार्ड और वोटर आईडी निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि राहत वाली बात ये है कि उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई के कोई आदेश नहीं आए हैं।

जरूर पढ़े: शुरू हुआ विधानसभा सत्र,विपक्ष कर सकती है हंगामा..

बात करें देहरादून जिले की तो यहां 250 से ज्यादा हिन्दू शरणार्थी बसे हैं। कुछ समय से खुफिया विभाग को ऐसी सूचना आ रही थी कि राशन कार्ड और वोटर आईडी के आधार पर हिंदू शरणार्थी भारतीय पासपोर्ट बना रहे हैं। उनके दस्तावेजों का मामला जब एलआईयू के जरिए सरकार के सामने आया, तो ऐसा फैसला लिया गया। फिलहाल जिला प्रशासन ने देहरादून जिले के सभी हिंदू शरणार्थियों के भारतीय पहचान पत्र(राशन कार्ड और वोटर आईडी) पर रोक लगा दी है।