देहरादून: न जाने ये सेल्फी कितनों की जान लेगी। सेल्फी के चक्कर में लोगों को ये नहीं पता चल पा रहा है कि वो अपनी जान खतरे में डाल रहे है। कुछ ऐसा ही हुआ देहरादून के गुच्चुपानी पर्यटक स्थल में जहां पांच किलोमीटर ऊपर टोंस नदी में नहाते हुए दो युवक बह गए। एक लड़का डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। इस दौरान दोनों ही युवक मौत के मुंह में समा गए।
विवेक और शिवम किस्मत अच्छी रही जो…
वहीं टोंस नदी में खाई में फंसे विवेक यादव और शिवम उपाध्याय की किस्मत अच्छी रही जो मौत के मुंह से वापस आ गए। प्रत्यक्षदर्शी छात्रों के बयान में ये तथ्य सामने आए हैं। गुच्चूपानी में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने के बाद छात्रों का दस सदस्यीय दल नहाने को टाेंस नदी में करीब चार किलोमीटर का सफर तय किया था। रास्ते भर घुटने तक पानी होने के कारण ये आगे बढ़ते चले गए।
सचिन उसे बचाने के प्रयास में मौत के मुंह में गया…
चंद्रोटी पुल के नीचे पानी कुछ ज्यादा मिला तो अंशुमान शुक्ला, सचिन पुंडीर, विवेक यादव और शिवम उपाध्याय कपड़े उतारकर नहाने लगे। इस दौरान उनमें फोटोग्राफी और सेल्फी खींचने की होड़ मची थी। विवेक यादव खाई में उतरा था, लेकिन तैराक होने के कारण उसने खुद को बाहर निकाल लिया। अंशुमान भी उसी गहरे पानी के पास खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया। अंशुमान के साथ शिवम भी पानी में जा गिरा। सचिन पुंडीर ने हाथ पकड़कर शिवम को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद उसमें जा गिरा। शिवम उपाध्याय ने बिलखते हुए बताया कि सचिन उसे बचाने के प्रयास में मौत के मुंह में गया है।
छोटे भाई के सामने हुई बड़े भाई की मौत…
साथी शिवम उपाध्याय को बचाने के फेर में अपनी जान गंवाने वाले सचिन पुंडीर का छोटा भाई आयुष पुंडीर मौके पर ही था। भाई की मौत से आयुष का रोते-रोते बुरा हाल था। वो उस समय वहां से दूर थे, जब तक वो आए भाई मौत के मुंह में समा चुका था।
ये है छात्रों के नाम…
अंशुमान शुक्ला निवासी गोंडा (17) सचिन पुंडीर (19) निवासी तिपरपुर थाना सहसपुर, सनी निवासी बिलोरी जींद (हरियाणा), तुषार निवासी मोदीनगर (17), अमन निवासी टीकापुर औरेया (17), अबू बकर निवासी जौनपुर (18), आयुष (18), शिवम निवासी लक्सर हरिद्वार (19), रुद्राक्ष (17) निवासी सिरसा जिला रायरबेली के।
ये भी पढ़े:देहरादून: इस वजह से बीजेपी ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष समेत चार को किया निष्कासित