देहरादून: बेवफाई के शक में पहले तो प्रेमिका की ली जान, फिर बाद में की आत्महत्या

देहरादून: बेवफाई के शक में पहले तो प्रेमिका की ली जान, फिर बाद में की आत्महत्या

देहरादून: देहरादून स्थित राजपुर रोड़ में उस समय सनसनी फैल गई जब प्यार में धोखा मिलने पर एक युवक ने मंगलवार को अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। और इतना ही नहीं उसके बाद खुद फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। राजधानी के राजपुर थानाक्षेत्र के एक बंद फ्लैट से पुलिस को दोनों की लाशें मिलीं। बताया जा रहा है कि दोनों का करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध था। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी मसूरी बीएस चौहान ने बताया कि फौरी पड़ताल में पता चला है ये प्रेमी युगल थे।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा: घर से बाहर निकलते ही महिला को तेंदुए ने बनाया निवाला, बाद में क्षत-विक्षत हालात मे मिला शव..

युवक की पहचान कृष्णा निवासी नहर वाली गली, पलटन बाजार, कोतवाली और युवती की पहचान कशिश निवासी डीएल रोड के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड पर आईपीएस कॉलोनी से पहले इन्फीनिटी एनक्लेव के तीसरे माले पर कृष्णा के जीजा परमवीर सिंह का फ्लैट है।

घटना की वजह के पीछे मोटे तौर पर जो कारण सामने आया है, उसके मुताबिक, प्रेमिका पड़ोस के रहने वाले एक युवक से मिलती-जुलती थी। जब प्रेमी ने एक दिन प्रेमिका और उस युवक को साथ देखा तो वह अपना आपा खो बैठा। बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार तकरार भी हुई। प्रेमी के जीजा ने दो दिन पहले दोनों को बैठाकर समझाया भी था। मगर, इसका कोई नतीजा नहीं निकला।

यह भी पढ़ें: सीएम के गले लगकर फूट-फूटकर रोई जिंदा जली छात्रा की मां, कहा मेरी बेटी को बच्चा लो साहब..

मंगलवार सुबह प्रेमी ने प्रेमिका को उन्हीं के फ्लैट पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद की कलाई भी काटकर जान देने की कोशिश की। कमरे में फैले खून को देखकर माना जा रहा है कि वह काफी देर तक कमरे में घूमता रहा। फिर उसने टूल बॉक्स से तार निकाला और पंखे के सहारे फांसी लगा ली।

मंगलवार की रात करीब नौ बजे फ्लैट स्वामी ने पुलिस को फोन किया। उन्होंने बताया कि वो रात साढ़े आठ बजे अपने फ्लैट पर पहुंचे, दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने के बाद भी नहीं खुला, अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही थी। उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोला तो सामने का नजारा देखकर भौचक्की रह गई।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश और पाला बढ़ाएगा अब हाड़ कापने वाली ठंड…

एक युवक का शव पंखे से लटका हुआ था। ठीक उसके सामने बेड पर एक युवती की लाश पड़ी थी। उसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से रेती गई थी। उसके गले और युवक की कलाई से निकला खून फर्श पर जम चुका था। इस लिहाज से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटना दोपहर किसी वक्त की है।