देहरादून : DMRC में नौकरी दिलाने के नाम पर इतने लोगों से लाखों की ठगी | Nation One
देहरादून : जिले में डीएमआरसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 100 लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। जी हां, यह ठगी देहरादून स्थित श्रीमन निकुंभ कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राइवेट लि. (SNCS) कंपनी के मालिक आकाश यादव द्वारा अपने ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों से करवाई गई है।
बता दें कि इन्होंने देहरादून के एक निजी शिक्षण संस्थान के लगभग 100 से ज्यादा बच्चों को दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति बच्चे से 50,000 रूपए लिए है। जिसके बाद से ना तो किसी को नौकरी लगी और ना ही किसी के पैसे वापस मिले, और तो और जिन लोगों से इन्होंने पैसे लिए उनका नम्बर भी ब्लॉक कर दिया गया है। इतना ही नहीं इनके द्वारा देश के अलग-अलग शहरों से भी कई लोगों के साथ ठगी की गई है।
बता दें कि आकाश यादव नोएडा के श्रीमन निकुंभ कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राइवेट लि. (SNCS) कंपनी में मालिक है। बता दें कि पिछले काफी समय से आकाश यादव ने अपने ऑफिस के कर्मचारियों के साथ मिलकर देहरादून के निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों के साथ और देश के दूसरे शहर के लोगों से ठगी करने का काम शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार आकाश और उसके स्टाफ ने मिलकर अभी तक लगभग 1.5 लाख अपने संस्थान के बच्चों से और 50 लाख रूपए से ज्यादा देशभर के लोगों से डीएमआरसी में नौकरी देने के नाम पर लूटे है। वहीं अब इस पूरे मामले में संस्थान के बच्चों द्वारा पुलिस में शिकायत की गई है। जिसके बाद से इन लोगों को ढूंढने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
Updated / Edited On : 03 April 2021