Dehradun: भारी बारिश बनी काल, नाले में बही 2 बहनें, उम्र महज़ 7 और 8 साल | Nation One
Dehradun: देहरादून के आमवाला इलाके से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। आपको बता दें देहरादून के आमवााल इलाके में भारी बारिश की वजह से नाले में 2 सगी बहने बह गई।
घटना रामपुर क्षेत्र के तरलाआमवाला इलाके की बताई जा रही है। यहां दो मासूम सगी बहने बारिश के जलभराव के चलते नाले में बहकर लापता हो गई। नाले में बही दोनों बच्ची सगी बहने हैं जिनकी उम्र मात्र 7 साल और 8 साल है।
दिल को झंझोड़ कर रखने वाली बात ये है कि नाले में बही दो बच्चियों में से एक का शव पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है।
Dehradun: SDRF टीम ने किया रेस्कयू ऑपरेशन शुरू
बच्चियों के लापता होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्कयू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहंची और सर्च ऑपरेशन चलाया।
SDRF रेस्कयू टीम प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है, लेकिन टीम ने सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है. हालांकि दूसरी बच्ची की तलाश अभी भी जारी है।
मानसून उत्तराखंड राज्य में राहत से ज्यादा परेशानी का सबब बनता जा रहा है। राज्य में हो रही भारी बारिश की वजह से आए दिन बुरी खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में लोगों को मानसून का आना अब खटकने लगा है। साथ ही मानसून के लिए प्रशासन के किए इंतज़ामात पर भी तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।