देहरादून: मीट कारोबारियों में नगर निगम द्वारा लगातार काटे जा रहे चालान को लेकर रोष
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों मीट कारोबारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। नगर निगम प्रशासन ने शहर में मीट के कटान पर रोक लगाई हुई है जिससे मीट कारोबारियों में प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर रोष व्याप्त है।
नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार किये जा रहे चालान को लेकर व्यापारी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं, उनका कहना है कि प्रशासन अपनी कार्यवाही को बंद करे और हमारी समस्या का समाधान करे साथ ही कहा कि हम कटान बंद कर देंगे अगर कटान के लिए स्लॉटर हाउस हमें मुहैया करा दिया जाता है तो हम कटान नहीं करेंगे।
अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर प्रशासन इनकी परेशानी का कोई हल निकल पाता है या नहीं।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन