देहरादून : किट्टी मामले में फरार चल रही चार बहने गिरफ्तार | Nation one

देहरादून | पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने किट्टी मामले में फरार चल रही चार बहनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी महिलाएं नेपाल में छिपी हुई थीं।

पटेलनगर कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि “15 जून 2019 को देहराखास निवासी विद्या भट्ट पत्नी पीडी भट्ट ने इस पूरे मामले में रिर्पोट दर्ज कराई थी।“

बता दें कि मिनाक्षी, उसके पिता लाल बहादुर खत्री, उसकी मां सुनिता खत्री और चार बहनें मनीषा, माधूरी, मोना और मोनिका “फाइव स्टार” के नाम से किट्टी का संचालन करती थीं।

परिवार ने विद्या भट्ट से पांच लाख और अन्य लोगों से किट्टी के नाम पर आठ से दस करोड़ रुपये ठगे थे, पुलिस ने पूरे परिवार के खिलाफ “चिट फंड एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।“

वहीं तभी से चारो बहने फरार चल रही थी, महिलाएं मूल रूप से नेपाल की थीं और नेपाल में ही छिपी थीं। पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी की चारो बहने घर के आस पास देखी गई है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने एसआई मनोज भट्ट के नेतृत्व में चारों बहनों को गिरफ्तार किया और बताया की अभी मिनाक्षी और लाल बहादुर फरार चल रहे है, और उनकी तलाश जारी है।

 

नेशन वन से अनुराधा सिंह की रिर्पोट