देहरादून: पहले 4 युवकों ने किया गैंगरेप, फिर जिसे आपबीती सुनाई उसने ही लूट डाली इज्जत..

देहरादून: पहले 4 युवकों ने किया गैंगरेप,और बाद में जिसे आपबीती सुनाई उसने ही लूट डाली इज्जत..

देहरादून: ना जाने कब तक इन हैवानों की वजह से देवभूमि शर्मसार होती रहेगी। ना जाने कब लड़की खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएगी। कभी जहां उत्तराखंड को सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता था वहीं अब उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश की तरह ही क्राइम स्टेट के रूप में देखा जाने लगा है। राजधानी देहरादून में एक शर्मनाक कारनामा सामने आया है जहां एक नाबालिग लड़की से कुछ बदमाशों ने गैंगरेप किया। बता दें कि लड़की ने फ्रेंडशिप करने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने पहले उसे अगवा किया और फिर दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप कर डाला। इतना ही नहीं पीड़िता ने अपना समझकर जिसे ये बात बताई तो उसने भी रेप कर डाला।

जरूर पढ़ें:पुलवामा आतंकी हमले में देवभूमि का एक और लाल हुआ शहीद, शहादत की खबर सुनकर घर में छाया मातम

गुस्साए और खुद को बेइज्जत महसूस करते हुए…

पूरा मामला सहसपुर क्षेत्र का है। जहां कुछ शिरफिरे बदमाशों ने एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी राठौड़ के मुताबिक, आरोपी  ने कड़ी पूछताछ में बताया कि डेढ़ महीने पहले पीड़िता से आदित्य सकलानी ने दोस्ती करनी चाही थी, जिसे पीड़िता ने मानने से इंकार कर दिया। गुस्साए और खुद को बेइज्जत महसूस करते हुए आदित्य सकलानी ने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसे अगवा किया और बारी-बारी रेप किया। इसके अलावा उन पर पीड़िता के अश्लील तस्वीरे भी लेने का आरोप है। वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को डरा धमकाकर छोड़ दिया गया।

आरोप है कि लक्की मदद करने के बजाए पीड़िता…

आरोप है कि इसके बाद भी कई दिनों तक मुख्य आरोपी आदित्य सकलानी पीड़िता को डराकर रेप करता रहा, जिसे पीड़िता चुपचाप सहती रही। पीड़िता ने ये बात अपने दोस्त रविंद्र उर्फ लक्की को बताई। आरोप है कि लक्की मदद करने के बजाए पीड़िता को बहलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों पर पोक्सो, अपहरण और रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।