Dehradun: अब देहरादून में मिलेगी भरपूर नौकरियां 24 मई को लगेगा रोजगार मेला | Nation One
Dehradun: आजकल नौकरियां की तलाश हर किसी को होती है। इसी बीच देहरादून बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका लाया है।
बता दें कि देहरादून में जल्द ही रोजगार मेला लगने वाला है। अगर आप भी जॉब ढूंढ रहे हैं, तो अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखें क्योमकि जल्द ही आपकी किस्मत चमकने वाली है।
Dehradun: यहां लगेगा रोजगार मेला
नौकरी की बात करें तो इस से अच्छा मौका दोबारा नहीं मिलेगा । आप खुद जाकर नौकरी पा सकते है।
जानकारी के लिए बता दें कि रोजगार मेले की सबसे खास बात यह है कि मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियां सीधे इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
किस दिन लगेगा मेला
दरअसल यह मेला 24 मई को देहरादून में किया जाएगा। सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 450 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
साथ ही आपको एक अहम बात बता दें कि इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।
प्री-रजिस्ट्रेशन बुधवार से सर्वे चौक के पास सेवायोजन कार्यालय में शुरू हो गए हैं। रोजगार मेले में हरिद्वार और देहरादून की 25 से 30 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
इसे भी पढ़े – Kabhi Eid Kabhi Diwali : सलमाल खान की इस मूवी की शूटिंग के लिए बना स्पेशल मेट्रो स्टेशन| Nation One
वहीं जिन लोगों ने दसवीं से लेकर, बीएससी, एमएससी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बीए और बीबीए समेत अन्य परीक्षाएं पास की हैं, वो रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इस मेले के माध्यम से 8000 से लेकर 25 हजार रुपये तक वेतन वाले पदों पर भर्ती की जाएगी।
वहीं मेले में महिंद्रा, एकम्स कंपनी, अंबर, रॉकमैन के अलावा सिनर्जी, एचडीएफसी और बॉर्बेक्यू नेशन समेत कई कंपनियां हिस्सा लेने पहुंच रही हैं। तो देर किस बात की है आप जाइए और कर लीजिए नौकरी अपने नाम।