देहरादून: चूहों ने कई जगह से नोचा हुआ था, नवजात का शव
दून अस्पताल में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर अस्पताल कर्मियों, तीमारदारों की भीड़ जमा हो गई।
अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने घटना की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक को देने के साथ ही पुलिस को दी।
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शव को चूहों ने कई जगह से नोचा हुआ था।
दून अस्पताल में इमरजेंसी के पास रविवार की रात करीब नौ बजे कुछ लोगों ने एक नवजात का शव पड़ा देखा।
इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला।