Dehradun: देहरादून के इस स्कूल में 6 कोरोना पॉजिटिव छात्राएं, शुरू हुई कंटेनमेंट जोन की तैयारी | Nation One
Dehradun: कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। बता दें कि कोरोना को लेकर काफी डराने वाली खबरें सामने आने लगी है। ये खबर राजधानी देहरादून की है।
दरअसल पिछले कुच दिनों से कई स्कूल-कॉलेजों के छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे।लेकिन इस बार मामला देहरादून के प्रसिद्ध वेल्हम गर्ल्स हाईस्कूल से आया है।
जहां 6 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलीं। वहीं जैसे ही कोरोना की पुष्टि हुई स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Dehradun: मरीजों को किया आइसोलेट
बता दें कि कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को चिह्नित करने के साथ ही उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है।
साथ ही अब स्कूली छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग स्कूल व आसपास के इलाके को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है।
हैरान करने वाली बात यह है कि जिन छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में छात्राएं कहां और कैसे कोरोना की चपेट में आ गईं इसकी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़े – Bollywood News: अर्पिता की ईद पार्टी में शहनाज ने सलमान पर लुटाया अनोखा प्यार, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ | Nation One
बता दे कि 6 छात्राओं एक ही स्कूल की है। देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है, जब राजधानी के किसी स्कूल में छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में इतने है कोरोना के एक्टिव केस
मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती का कहना है कि पिछले चौबीस घंटे के भीतर 361 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था।
सैम्पल को जांच पड़ताल के लिए लेब मे भेजा गया था, जिसमें 16 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसी रिपोर्ट मे वेल्हम गर्ल्स स्कूल की छह छात्राएं भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़े – LIC IPO: आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, अप्लाई करने से पहले जान लीजिए ये महत्तवपूर्ण बातें | Nation One
जानकारी के मुताबिक छात्राओं को उनके घरों में ही आइसोलेट किया गया है। वहीं अब पूरे जिले की बात करे तो 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
देहरादून में 11, नैनीताल में 4, अल्मोड़ा में 2, हरिद्वार जिले में 1 संक्रमित मिला है। वहीं प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसो की संख्या 103 हैं।