Dehradun: बीच चौराहों पर बने यातायात बूथ हटाने की कार्रवाई शुरू, इन जगहों से हटेंगे ट्रैफिक बूथ | Nation One
Dehradun: देहरादून में ट्रैफिक बूथों पर कार्रवाई की जा रही है। जी हां,चौराहों पर बने ट्रैफिक बूथों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि शहर में चौराहों पर बने ये ट्रैफिक बूथ यातायात में बाधक बन रहे थे।
वहान चालकों को इसकी वजह से काफी परेशानी का सामन करना पड़ रहा था। हालांकि कई चौराहों से बूथों को हटा दिया गया है।
Dehradun के यातायात बूथ हटाने की ये रही वजह
दरअसल देहरादून में दिन प्रतिदिन यातायात की समस्या गहराती जा रही है। हर साल वाहनों का दवाब बढ़ रहा है लेकिन उस हिसाब से सड़के चौडीकरण का काम नहीं हो पा रहा है। जिस वजह से आए दिन लोगों को चौंक और चौराहों पर जाम की समस्या से झूझना पड़ता है।
हालांकि इन बूथों का निर्माण यातायात के सुगम संचालन के लिए किया था लेकिन इन बूथों ने यातायात को सुगम बनाने की जगह , बाधक बना दिया है।
इसे भी पढ़े – Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश के ओवर साइज्ड जैकेट में फंकी पोज देख धड़के फैंस का दिल, देखे Photos | Nation One
यह बात हाल ही में यातयात व्यव्सथा को लेकर कराए गए सर्वे में निकल कर सामने आई है। सर्वे के मुताबिक चौराहों पर जो बूथ बनें हैं वो सही तरीके से नहीं बनें है और कुछ जगहों पर इनकी जरूरत भी नहीं है।
जिस वजह से अब तमाम ट्राफिक बूथों को हटाने की कारावाई शुरू की जा चुकी है। जिनमें से मंडी चौक, पटेल नगर चौराहा और प्रिंस चौक पर से भी ट्रैफिक बूथ हट चुकें हैं।
इसे भी पढे़ – Uttarakhand: उत्तरकाशी की बेटी सविता कंसवाल ने फतह किया माउंट एवरेस्ट, इन चोटियो पर भी पा चुकी है विजय | Nation One
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की सीओ पल्लवी त्यागी का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने दून के यातायात को लेकर सर्वे कराया था। जिसमें यह बात सामने आई थी कि कुछ स्थानों पर चौराहों पर बने बूथ मानकों के हिसाब से नही बनाए गए है। इनसे ट्रैफिक बाधित हो रहा है। लिहाजा ऐसे ट्रैफिक बूथों को हटाया जा रहा है।