
Dehradun : यहां तीन दिन से पानी के लिए तड़प रहे है लोग, नहीं मिल रही कोई मदद | Nation One
Dehradun: क्या होगा जब प्यासा कुएं के पास जाए और कुएं में पानी ही ना हो ? या फिर किसी प्यासे को भटकते हुए मृगतृष्णा का आभास हो ? जी हां कुछ ऐसे ही हालात प्रेमनगर के मोहनपुर इलाके के बने हुए है ।
बता दें कि यहां रहने वाले तकरीबन 300 परिवार गर्मी में पानी के लिए बेहद परेशान है । पिछले एक हफ्ते यहां लोग पानी की किल्लत से झूजने को मजबूर है और पिछले तीन दिनों से तो घरो में नल से जल की एक बूंद देखने को भी लोग तरस रहे है ।
हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए है कि पानी के बिना गुजारा करना पल-पल मौत से लड़ने जैसा हो गया है। प्यास से तड़प रहे इन लोगों के घरों में ना खाना बन पा रहा है और ना ही रोज के छोटे-मोटे काम हो पा रहे है ।
Dehradun: पानी की किल्लत पर की थी शिकायत दर्ज
हालंकि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होनें पहले भी इस दिक्कत पर जल विभाग को शिकायत दर्ज की थी, लेकिन जल विभाग ने उनकी इस परेशानी पर कोई प्रतिक्रिया नही ली ।
Dehradun के जल विभाग को दी चेतावनी
बता दें कि जल विभाग की मदद ना मिलने पर यहां के लोग जैसे-तैसे निजी टैंकर मंगाकर गुजारा कर रहे है । जिसके चलते अब उन्हें पैसो की भी किल्लत होनें लगी है।
इसे भी पढ़े – Repo Rate Hike Effect: Reserve Bank ने 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाई ब्याज दर, बैंक से लोन लेना होगा महंगा | Nation One
इसलिए अब बस्ती के लोगों की परेशानी ने गुस्से का रूप धारण कर लिया है और उन्होनें जल विभाग को ये चेतावनी दी है की अगर जल्द ही उनकी मदद नही की तो वे सब मिलकर जल विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे ।
चेतावनी के डर से आया जल विभाग का जवाब
चेतावनी के डर से जल विभाग के एई. अनंत भदोला का कहना है कि, लाइन में टेक्निकल फाल्ट आ गया है । जल्द ही इसे ठीक किया जाएगा । और लोगों को पानी की समस्या से राहत मिल जाएगी ।