
Dehradun: देहरादून में देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़, WhatsApp पर चल रहा था सेक्स रैकेट | Nation One
Dehradun: उत्तराखंड मे आज-कल देह व्यापार जैसे घिनौने और गैर-कानूनी कार्य को काफी ज्यादा अंजाम दिया जारा है। बता दें कि देहरादून मे देहव्यापार का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है जो एक चिंता का विषय है।
जानकारी के अनुसार देह व्यापार मे भोली-भाली लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें व्यापार की ओर धकेल देते हैं। हालंकि देहरादून पुलिस की ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने WhatsApp group पर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमे एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही आरोपियों के कब्जे से दो युवतियों को छु़ड़ाया गया।
Dehradun: देह व्यापार को कराया बंद
वहीं देहरादून में देह व्यापार के धंधे पर रोक लगाने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट लगातार जुटी हुई है। इसी दौरान गुरुवार शाम को सूचना पर झील पुल के पास क्लिमेंटाउन में चेकिंग के दौरान संलिप्त गिरोह के सदस्य एक महिला तथा पुरुष को गिरफ्तार किया।
बता दें कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी अपनी स्विफ्ट कार से देह व्यापार के लिए दो युवतियों को ले जा रहे थे।वहीं कहना ये भी है कि आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
अब आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
इसे भी पढ़े – Uttar Pradesh: यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 15 करोड़ गरीबों को इतने समय तक मिलेगा मुफ्त राशन, पढे पूरी खबर | Nation One
बता दें कि आरोपी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से वह अनैतिक व्यापार के कार्य में लिप्त है। इससे पहले वह गुड़गांव में पूजा पांडे के साथ देह व्यापार का धंधा करता था और फिर देहरादून आ गया, जहां अभिषेक नामक व्यक्ति उसके साथ मिलकर दूसरे राज्यों की लड़कियों से देह व्यापार का धंधा करवाते हैं।
वह WhatsApp group के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में अलग-अलग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते तथा व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से वाहनों के माध्यम ग्राहकों की इच्छा अनुसार अलग-अलग जगह छोड़ते थे।