Dehradun: दून की शान घंटाघर की सांसे फिर थमती नजर आई, पढ़े पूरी खबर। Nation One
Dehradun: दून की शान कहे जाने वाले घंटाघर की सांसे फिर थमती नजर आई है । बता दें कि आमतौर पर घंटाघर चार घड़ियो वाले ही होते है ।
लेकिन देहरादून का घंटाघर अकेला ऐसा घंटाघर है जिसमें 6 घड़िया है । जिसमें से दो घड़िया अलग- अलग समय बता रहीं है और एक घड़ी बंद पड़ी है ।
जानकारी के मुताबिक, इन घड़ियों को साल 2019 में नगर निगम ने बंगलूरू से नौ लाख रूपयों मे मंगाया था । जिसकी कंपनी ने एक निश्चित समय की गारंटी भी दी थी ।
Dehradun: घड़ियो की दी गई थी गारंटी
कहा गया था कि ये खराब नही होंगी लेकिन बता दें कि, कंपनी की गारंटी के बाद भी ये घड़ियां फरवरी 2020 में फिर बंद हो गई । जिसके चलते नगर निगम ने इंजीनियरों को बुलाया और इन घड़ियों को फिर ठीक कराया ।
वहीं अब फिर इनमें से एक घड़ी का समय थम गाया है और बाकी घडियों को समय आपस में ताल मेल नहीं खा रहा है ।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: इस अंदाज मे हुआ प्रियंका की नन्ही परी का स्वागत, कपल ने फर्स्ट फोटो शेयर कर लुटाया प्यार | Nation One
मेयर सुनील उनियाल का कहना है कि,यह इसकी बैटरी खराब होने की वजह से हो रहा है । और जहां तक समय अलग- अलग बताने की बात है तो इसे भी जल्द ठीक किया जाएगा । और जल्द ही बैटरी बदलवा दी जाएगी ।